छत्तीसगढ़ का पहला डायग्नोस्टिक सेंटर बना लाइफ केयर….

राष्ट्रीय स्तर पर गुणवत्ता के मुहर Life Care Diagnosis को NABL की मान्यता… मेट्रो सिटी जैसे सटीक और विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएं हमारे अपने शहर में… मनीष पारख
मेट्रो सिटी जैसी सटीक और विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएं हमारे अपने शहर में।राष्ट्रीय स्तर पर गुणवता की मुहर Life Care Diagnosis को NABL की मान्यता ।
भिलाई नगर 13 अप्रैल 2025 :- लाइफ केयर डायग्नोस्टिक सेंटर के चेयरमेन मनीष पारख ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि छत्तीसगढ़ का पहला डायग्नोसिस सेंटर बना लाइफकेयर भिलाई, जिसे सबसे अधिक पैरामीटर में मिला – NABL से मान्यता ,भिलाई-दुर्ग के नागरिकों के लिए एक गर्वपूर्ण क्षण अब शहर को मिली एक ऐसी स्वास्थ्य सेवा, जिसे राष्ट्रीय स्तर पर गुणवत्ता की मुहर मिल चुकी है।
भरोसे का मुहर
भिलाई-दुर्गवासियों के लिए यह एक गर्व का क्षण है। क्षेत्र की प्रतिष्ठित जांच सुविधा LifeCare Diagnostic को अब भारत सरकार के राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त बोर्ड – NABL (National Accreditation Board for Testing and Calibration Laboratories) द्वारा प्रमाणित लैब घोषित किया गया है। यह उपलब्धि इस बात की गवाही देती है कि अब शहर में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप जांच सुविधा उपलब्ध है।
LifeCare Diagnosis, जो वर्षों से शहर में भरोसे का दूसरा नाम बना हुआ है. को अब भारत सरकार की राष्ट्रीय संस्था NABL (National Accreditation Board for Testing and Calibration Laboratories) से आधिकारिक मान्यता प्राप्त हुई है।
इस अवसर पर Life Care के चेयरमैन मनीष पारख जी ने कहा:यह सिर्फ एक सर्टिफिकेट नहीं, यह उस भरोसे का सम्मान है जो भिलाई-दुर्ग के लोगों ने हम पर जताया है।
अब हर रिपोर्ट सिर्फ एक कागज़ नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा उत्तरता प्रमाण होगी। हमारी कोशिश अब यही है कि मेट्रो सिटी जैसी सटीक और विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएं हमारे अपने शहर में ही मिलें।”
“यह सम्मान पूरे भिलाई-दुर्ग शहर के लिए है। जब हमने LifeCare की शुरुआत की थी, हमारा सपना था कि हर व्यक्ति को बड़े शहरों जैसी क्वालिटी जांच सुविधा अपने ही शहर में मिल सके वो सपना आज NABL की मान्यता से और मजबूत हुआ है। यह सिर्फ हमारी टीम की मेहनत का फल नहीं, बल्कि शहरवासियों के विश्वास की जीत है।
LifeCare Diagnosis में होने वाले पैथोलॉजी एंड मेडिकल इमेजिंग सर्विसेज
3T MRI
-128 Cardiac CT Scan
4D USG, DR X-ray, BMD, CBCT
Endoscopy, X-ray Mammography
Advanced Digital Pathology Labs
भिलाई के लाइफकेयर डायग्नोसिस सेंटर को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा स्वच्छता के उच्च मानकों के लिए सम्मानित किया गया है। छत्तीसगढ़ के माननीय राज्यपाल द्वारा यह सम्मान प्रदान किया गया, जिसमें लाइफकेयर की स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण बनाए रखने की प्रतिबद्धता की सराहना की गई।
यह पुरस्कार चेयरमैन मनीष पारख, वाइस चेयरमैन निलेश पारख, और लाइफकेयर भिलाई सेंटर के निदेशक जमशेद ने प्राप्त किया। इस पहल का निरीक्षण और समर्थन वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन और उनकी टीम ने किया, जिनके प्रयासों ने इस सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
“स्वच्छता ही सेवा है” की प्रेरणा से प्रेरित होकर, मनीष पारख हमेशा से स्वच्छता को लाइफकेयर के संचालन का अभिन्न अंग बनाने के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं। इसी सिद्धांत ने उन्हें और उनकी टीम को स्वच्छता और सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित किया, जिससे लाइफकेयर स्वास्थ्य सेवा में एक विश्वसनीय नाम बना रहा और इसी क्रम में NABL के मान्यता की तरफ हम एक कदम और जागे बढ़ते गए।
क्या है NABL और इसका महत्व?
NABL एक राष्ट्रीय स्तर की मान्यता है, जो केवल उन्हीं लैब्स को दी जाती है जो ISO 15189 जैसे अंतरराष्ट्रीय मानकों पर सटीकता, गुणवता और रिपोटिंग प्रणाली में उत्कृष्टता दिखाती हैं। इस मान्यता का मतलब है कि Life Care Diagnosis की हर रिपोर्ट न केवल भारत में, बल्कि विश्वभर में मान्य और भरोसेमंद मानी जाएगी।