भिलाई - दुर्ग

कल्याण महाविद्यलाय के वार्षिकोत्सव में डिप्टी सीएम शर्मा को बैरंग लौटाने पर भाजपा नेताओं ने दिखाई अपनी भारी नाराजगी

प्राचार्य से माफी मंगवाने पर डटे रहे नेता
एनएसयुआई ने भी कॉलेज प्रबंधन पर फोड़ा ठीकरा कि वार्षिकोत्सव में उनके
नेताओं को क्यों नही किया गया आमंत्रित
छात्र नेताओं व राजनीतिक दल के नेताओं ने फेंकी और तोड़ी कुर्सिया,रोकने
व कार्यवाही के बजाय पुलिस मूकदर्शक बनकर देखती रही

भिलाई। अविभाजित मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ के दुर्ग जिले का सबसे बड़ा कॉलेज
कल्याण महाविद्यालय जिसमे यहां से अध्ययनरत छात्र जो आज मंत्री, आईएएस,
आईपीएस, एमएलए से लेकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी के साथ ही कई
राजनेेता व पार्षद इसी कॉलेज से शिक्षा अध्ययन कर निकले हैं और अपनी
राजनीति को गुरूजनों के आशीर्वाद से आज देश प्रदेश में चमका रहे हैं। इन
सभी लोगों का गहरा नाता कल्याण महाविद्यालय से रहा है। सदैव राजनैतिक
सुर्खियों में रहने वाला कल्याण महाविद्यालय में आज सुबह जो हुआ वह बड़ा
ही निंदनीय और बेहद दुखदायी था। प्रोटोकाल के मुताबिक कल्याण महाविद्यालय
में आज सुबह छग प्रदेश के डिप्टी सीएम गृहमंत्री व दुर्ग जिला के प्रभारी
मंत्री विजय शर्मा का कल्याण महाविद्यालय के वार्षिक स्नेह सम्मेलन एवं
पुरस्कार वितरण 2024-25 के कार्यक्रम में आने का
सुबह 10 बजे विधिवत प्रोटोकाल शासन का जारी भी हुआ था वह चरोदा तक पहुंच
भी गये थे लेकिन कॉलेज के प्राचार्य डॉ.विनय शर्मा ने उनसे कहा कि अभी
छात्रों की संख्या नगण्य है, आप थोडा विलंब से आये जिससे वह वापस चरोदा
से राजधानी लौट गये।

उनके कार्यक्रम में कल्याण महाविद्यालय व दुर्ग में
महापौर व पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह व उसके बाद सहसपुर लोहारा कवर्धा
जाना तय था लेकिन प्राचार्य की छोटी से गलती की वजह से  भाजयुमों नेता व
कार्यकर्ता नितेश मिश्रा, सौरभ जायसवाल व उनके समर्थक छात्र विफर गये।
उन्होंने कहा कि प्राचार्य इस मामले में सीधे तौर पर दोषी है, प्राचार्य
एवं अन्य लोगों के कहने पर ही हमने विजय शर्मा जी से इस कार्यक्रम में
शामिल होने का अनुरोध किया था जिसे उन्होंने स्वीकार किया था लेकिन आज जो
हुआ वह काफी दुखद है। कॉलेज को कांग्रेस भाजपा की राजनीति का अखाड़ा ना
बनाये। हालांकि इस मामले में प्राचार्य डॉ. विनय शर्मा ने इस बड़ी चूक पर
मंच से सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी और दुर्ग के कार्यक्रम में जाकर
डिप्टी सीएम विजय शर्मा से अनुरोध किया कि महोदय जी कुछ मिसअण्डर
स्टैंडिंग की वजह से सुबह मुझसे गलती हुई। आप हमारे कार्यक्रम में जरूर
आये तब जाकर भाजपा कार्यकर्ताओं का गुस्सा शांत हुआ। उत्तेजित
कार्यकर्ताओं ने कॉलेज केम्पस के भीतर आयोजन स्थल पर लाल रंग  की लगी
वहां की कुर्सियां फेंकी और कुर्सियों को तोड़ा। बेबस पुलिस मूकदशर््ाक
बनकर देखती रही और दबी जुबान से यह कहती रही कि प्राचार्य हमें लिखित में
शिकायत देंगे तो हम कार्यवाही करेंगे। नही तो हमे क्या करना? इतने बड़े
कॉलेज के वार्षिकोत्सव में गुरूजनों व छात्र-छात्राओं के सामने सरेआम
गुण्डागर्दी का आलम देखने को मिला वह भी सुबह सुबह 10 से 11 बजे के बीच।
बेबस पुलिस अपने वरिष्ठ अधिकारियों से टेलिफोन पर भाजपा नेताओं की बात
कराकर सेंटिंग कराने में लगी रही। भाजपा नेताओं का स्पष्ट आरोप था कि ये
हमारे नेता का अपमान है। इसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। यहां सूत्र ये भी
बताते हैँ कि डिप्टी सीएम विजय शर्मा के लिए वार्षिकोत्सव में शामिल होने
तारीख 21,24, 28 फरवरी तक आगे पीछे तय होता रहा। अंतत: 1 मार्च को महोदय
विजय शर्मा ने अपना कीमती समय दिया लेकिन आज जो घटना हुई उससे भाजपा के
लोग काफी नाराज दिखे। ऐसा नही कि वार्षिकोत्सव नही हुआ बल्कि
वार्षिकोत्सव हुआ और इस कार्यक्रम में प्रदेश के वित्तमंत्री ओ पी चौधरी,
सांसद विजय बघेल, विधायक रिकेश सेन, भाजपा जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम
देवांगन, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विनय शर्मा, भाजपा नेता अरविन्दर
खुराना, नितेश मिश्रा, सौरभ जयसवाल एवं कॉलेज के सभी प्राध्यापक इस
कार्यक्रम में शामिल हुए।


इस दौरान अपने संबोधन में वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने कहा कि मैँ इसी
कॉलेज का छात्र रहा हूं। मेरे आज भी प्रिय शिक्षक श्री गोस्वामी सर है।
उन्होंने अनुशासन के लिए हरिनारायण दुबे का नाम लेते हुए उनकी भी तारीफ
की और कहा कि जब मैं यहां पढता था तभी से मुझे मेरे सहपाठी कलेक्टर साहब
नमस्कार कहते थे। दो साल यहां पढने के बाद उच्च शिक्षा के लिए मैं दिल्ली
चला गया। मेरा कल्याण कॉलेज से गहरा लगाव है। गुरूजनों के आशीर्वाद से
मैं कलेक्टर भी बना और आज मंत्री भी हूं। प्राध्यापकों की कुछ मांगे एवं
कॉलेज के इन्फ्रास्ट्रक्चर की डिमांड जो आज मुझेस हुई है, उस पर मैं ये
कहना चाहूंगा कि 50 लाख रूपये सांसद अपनी निधि से दे दे और पचास लाख
रूपये मैं अर्जेस्टमेंट कराकर अपने इस कॉलेज को दुंगा। चूंकि तीन रात से
मैं सोया नही  हूं। छग के लिए पेश होने वाले बजट को लेकर मै लगातार
चिंतित हूं और प्रदेश के मुखिया व अन्य मंत्रियों के साथ लगातार बैठके ले
रहा हूं और छग का बजट 3 मार्च को बहुत ही बेहतरीन हमारी सरकार प्रस्तुत
करने जा रही है। आप सभी बस उसका इंतजार करे।  कॉलेज के छात्र डिग्री के
साथ साथ स्कील को भी जाने और समझे, मैं भी लगातार किसानी व शेयर ट्रेडिंग
में अच्छा पैसा कमा रहा हूं। लेकिन गेजुएशन के साथ साथ आज के दौर  में
स्कील होना बहुत जरूरी है। कल्याण कॉलेज के सभी लोगों के लिए मेरा दरवाजा
हमेशा खुला रहेगा।े


वहीं सांसद विजय बघेल ने उपस्थित छात्रों व प्राध्यापकों को स्मृतिचिन्ह
व प्रशंसनीय पत्र के साथ ही पीएचडी करने वाले छात्रों उनको डिग्री अपने
कर कमलों से प्रदान किया।
00 युवा विधायक देवेन्द्र यादव सहित अन्य नेताओं का वार्षिकोत्सव के
आमंत्रण में नाम नही होने पर नाराज हुए एनएसयुआई नेता अतुल:-
वहीं एनएसयूआई के छात्रनेता अतुल श्रीवास्तव, एम गोपाल एवं अन्य समर्थकों
ने भी प्राचार्य पर अपनी  गहरी नाराजगी व्यक्त की। आज के इस वार्षिकोत्सव
कार्यक्रम में उनके नेता व स्थानीय विधायक देवेन्द्र यादव, महापौर
नीरजपाल, स्थानीय पार्षद व कल्याण कॉलेज के रहे सक्रिय छात्र नेता
लक्ष्मीपति राजू को इस वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में क्यों नही बुलाया गया?
आमंत्रण पत्र में उनका नाम क्यों नही है? हमारे इन नेताओं को खाली
व्हाटसएप से ई कार्ड क्यों भेजा गया? कांग्रेस नेताओं ने चुटकी लेते हुए
कहा कि डिप्टी सीएम विजय शर्मा का नाम भी आज के इस कार्यक्रम के आमंत्रण
कार्ड में नही था, उसके बावजूद भी डिप्टी सीएम यदि इस कॉलेज के
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में युवाओं की हौसलाअफजाई करने आ रहे थे तो
उन्हें रोका गया जिससे उन्हें चरोदा से बैरंग लौटना पड़ा। इस मामले में
एनएसयुआई के नेता भाजपा के नेताओं को अपना समर्थन दिया और प्राचार्य एवं
फेकेल्टी से अनुरोध किया कि आप इस पूरे मामले में कांग्रेस व भाजपा के
नेताओं से क्षमा मांगे। इस बात को डॉ.विनय शर्मा प्राचार्य ने अपना बड़ा
दिल करते हुए दोनो ही दलों के छात्र नेताओं की बातों को समझते हुए
उन्होंने माफी मांगी और विजय शर्मा जी से भी व्यक्तिगत रूप से जाकर
प्राचार्य मिले। रहा सवाल कॉलेज में कुर्सी फेंकने व तोडफ़ोड के मामले में
प्राचार्य ने कहा कि सभी छात्र नेता व अध्ययनरत छात्र मेरे अपने बच्चे
हैं, परिवार में खटपट होते रहती है। मैं किसी भी तरह की कानूनी कार्यवाही
व एफआईआर दर्ज नही कराउंगा सभी मेरे अपने है ये कहकर इस पूरे मामले को
शांत कराया और सम्मानजनक ढंग से वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाया।
00 डिप्टी सीएम को कालाझंडा दिखाने की सूचना पर पुलिस ने एनएसयुआई नेता
आकाश कन्नौजिया को अल सुबह उठाया उनके घर से:-
वहीं डिप्टी सीएम व विजय शर्मा को काला झंडा दिखाने के मामले मे कोतवाली
पुलिस सेक्टर 6 ने एनएसयूआई के छात्र नेता आकाश कन्नौजिया व उनके साथियों
को सुबह से ही हिरासत में लेकर थाने में बिठा कर रखे  जिससे देवेन्द्र
समर्थक एनएसयूआई एवं युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी पुलिस
के प्रति  देखी गई। इस सारी बात को छात्र नेताओं ने युवा विधायक
देवेन्द्र यादव को दूरभाष पर बताई चूंकि एमएलए देवेन्द्र यादव विधानसभा
सत्र में गये हुए थे। उन्होंने भी इस घटना को निंदनीय बताया। भाजपा
शासनकाल में पुलिस युवाओं की आवाज को दबा नही सकती हैँ, युवा अब जाग गया
है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button