ओपन मिटअप में फिल्म टीना टप्पर के स्टार अमलेश नागेश व एल्शा के साथ जमकर ली सेल्फी

फिल्म व उनके फिल्मी कैरियर के बारे में पूछे जिज्ञासा भरे सवाल, बेबाकी
ने इन्होंने दिये जवाब
खाटी देहाती स्टाईल में फिर दिखेंगे अमलेश, इस फिल्म में एल्शा व अमलेश
खूब गुदगुदायेंगे दर्शको को
भिलाई। नगर के मौर्या चन्द्रा सिनेमा में गुरूवार को छत्तीसगढी फिल्म
टीना टप्पर के स्टार अमलेश नागेश एवं छॉलीवुड तथा साउथ फिल्मो की सुपर
एक्ट्रेस एवं इस फिल्म की हिरोईन एल्शा घोष के ओपन मीटप कार्यक्रम का
आयोजन किया गया था जिसमें छॉलीवुड के सुपर स्टार अमलेश नागेश व एल्शा घोष
से मिलने बडी संख्या में उनके फैन्स मौर्या चन्द्रा छबिगृह पहुंचे और वे
अपने चहेते एक्टर अमलेश नागेश और हिरोईन एल्शा के साथ जमकर सेल्फी लिये
और उनसे अपने जिज्ञासा भरे सवाल किये जिसका बड़ेे ही बेबाकी से इन दोनो
एक्टरों ने जवाब दिये। मीडिया से चर्चा करते हुए अमलेश ने कहा कि ले शुरू
हो गये मया की कहानी के बाद फिर एक बार मेरी और एल्शा की जोड़ी पर्दा पर
धूम मचाने 24 जनवरी से पूरे छग में आ रही है, जिस प्रकार आप लोग ले शुरू
होगे मया की कहानी मेें अपना प्यार व आर्शीवाद दिये थे उसी तरह इस बार भी
आप लोग हमें इस फिल्म में भी प्यार व आशीर्वाद दें। इस दौरान एक दर्शक ने
अमलेश से पूछा कि हाल ही में आपकी एक और फिल्म आई थी उसमें एल्शा आपकी
हिरोईन क्यों नही थी पर अमलेश ने कहा कि कलाकारों का चयन कहानी के हिसाब
से होता है, इसलिए फिल्म की कहानी के अनुरूप हिरो हिरोईन व अन्य कलाकारों
का चयन किया जाता है, इसलिए आवश्यक नही कि हर फिल्म में एक ही एक्टर हो।
इस दौरान फिल्म के ये दोनो स्टार एवं प्रोडयूसर रोशन हिरवानी एवं अजय
सिंह मीडिया से भी मुखातिब हुए और बताया कि जिस प्रकार दर्शक जिस खाटी
देहाती रूप में मुझे पसंद करते है, उसी के अनुरूप यह भी मेरी एक बहुत ही
बेहतरीन फिल्म है, और इस फिल्म के डायरेक्टर प्रणव झा है जिन्होंने अब तक
जितनी भी फिल्में बनाई है, वह सुपरहीट हुई है। ये भी एक बहुत बेहतरीन
फिल्म है, इस फिल्म के माध्यम से अपने दर्शकों को एक बार फिर पूरी तरह
गुदगुदाने आ रहा हूं। फिल्म के बारे में बताते हुए हिरो नागेश ने कहा कि
इस फिल्म का नाम टीना टप्पर इसलिए है कि मैँ इसमें दसवी का टॉपर रहता
हूं, और मैरी चाय व आलू गुंडा की दुकान रहती है, जो बहुत ही चलती है, और
इसमें एल्शा का नाम टीना रहता है। यह बहुत ही मजेदार, और रोचक फिल्म है।
दर्शक एक बार जरूर इस फिल्म को देखें।
हिरोईन के बाद अब डायरेक्शन में भी हाथ आजमाने जा रही है एल्शा घोष:-
इस अवसर पर एल्षा घोष ने बताया कि मेरी और अमलेश की जोड़ी छत्तीसगढ के
दर्शक बहुत ही पसंद करते है, और दर्शक जिस रूप में हम दोनो को देखना
चाहती है, उसी रूप में हम दिखेंगे। इस फिल्म में प्यार रोमांस, भरपूर
कमेडी, एक्शन सहित सभी प्रकार का मसाला है, जो दर्शकों को बहुत पसंद
आयेगी और यह एक शुद्ध साफ सुथरी पूरे परिवार के साथ बैठकर देखने वाली
फिल्म है। एल्शा ने एक प्रश्र का उत्तर देते हुए कहा कि अब तक साउथ की
मेरी पांच फिल्मे आ चुकी है जिसमें तीन फिल्में सुपरहीट है। वही मेरी
छत्तीसगढी भी जितनी फिल्में है, वही भी मेरी हिट फिल्मे है, 24 जनवरी को
टीना टप आ रही है, उसे दर्शक देखना ना भूले। इसके अलावा मेेरी और दो
छत्तीसगढी फिल्में खारून पार एवं मैं राजा तैं मोर रानी आने वाली है।
एल्शा ने एक प्रश्र का उत्तर देते हुए बताया कि वे अभिनेत्री के बाद
डायरेक्शन में भी अब हाथ आजमाने जा रही है, जिसकी शूटिँग आगामी अप्रैल
में शुरू होगी। इसमें भी वे डायरेक्शन के साथ अभिनेत्री का रोल भी
निभायेगी। इस अवसर पर फिल्म के प्रोडयूसर रोशन हिरवानी पिन्टू भैयय़ा एवं
अजय सिंह ने बताया कि दर्शकों को इंटरटेनमेंट का पूरा ध्यान रखते हुए
हमने ये फिल्म बनाई है, इस फिल्म में बहुत अच्छा संदेश भी है, प्रणव झा
ने इस फिल्म को अलग हटकर बनाया है, और अब तक जितनी भी फिल्में प्रणव ने
बनाई है वह सभी सुपरहीट रही है, और उम्मीद करता हूं कि ये फिल्म भी
सुपरहीट होगी। इस लिए हम पूरे छग में 60 से अधिक सिनेमाघरों में ये फिल्म
प्रदर्शित कर रहे है।
इस दौरान अमलेश एवं एल्शा तथा फिल्म के निर्माता द्वारा पिन्टू मोबाईल के
संचालक रोशन हिरवानी पिन्टू जी एवं अजय सिंह, प्रोडक्शन मैनेजर मनीष झा,
छॉलीवुड के प्रसिद्ध चरित्र अभिनेता शमशीर सिवानी, नरेन्द्र दावड़ा,
तपेन्द्र थापा, आनंद साहू, टिंकू जिया सहित अन्य लोग उपस्थित थे।