एससी एसटी कर्मचारियों के पदौन्ति, एससी एसटी कर्मचारियों के स्थानतरंण, एवं डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर प्रतिमा सौन्दर्यीकरण कार्य प्रारंभ करें ज्ञापन सौंपा
भिलाई : भिलाई इस्पात संयंत्र एससी एसटी इम्प एसोसिएशन भिलाई के अध्यक्ष एवं सेल एससी एसटी इम्प फैडरेशन के सयुंक्त सचिव आनदं रामटेके ने जानकारी दी की, माननीय श्री फग्गन सिहं कुलस्ते जी अध्यक्ष अनु. जाति जन जाति कल्याण संसदीय समिति भारत सरकार न ई दिल्ली के प्रथम आगमन पर रायपुर स्थित मायरा रेसिडेंट्स में सेल फैडरेशन के प्रतिनिधि व भिलाई इस्पात संयंत्र एससी एसटी इम्प एसोसिएशन भिलाई के द्वारा सौजन्य भेंट कर समस्या से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा।
जिसमें भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत एससी एसटी कर्मचारियों व अधिकारियों के पदौन्ति पर विशेष चर्चा की साथ ही, भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत अनुसुचित जाति, अनुसुचित जनजाति कर्मचारियों को भिलाई इस्पात संयंत्र एससी एसटी इम्प एसोसिएशन भिलाई जो कि एक मात्र मान्यता प्राप्त सस्था होने के साथ, सस्था को बिना सज्ञान में लेकर एससी एसटी कर्मचारियों के स्थान्तरण करने पर अवगत कराया गया। तथा पूर्व तहत ज्ञापन की प्रति एससी एसटी इम्प एसोसिएशन भिलाई सदर्भ क्रमांक 56/24/11/24 के निम्नलिखित बिन्दुओं पर ध्यान आकर्षित करते हुए भिलाई टाउनशिप में एसोसिएशन व प्रबंधक के माध्यम से भिलाई टाउनशिप में परम श्रदेय डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा जयंती समारोह 2023 के समय भिलाई इस्पात संयंत्र के माननीय डायरेक्टर इचार्ज के मार्ग दर्शन पर डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा लगाईं गयी। जिसका सौन्दर्यीकरण व डॉ अम्बेडकर ग्रथालयं का डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर भवन में निर्माण किया जाना है अवगत कराते हुए 14 अप्रैल 2025 जयंती समारोह के पूर्व करने सम्बंधित समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। ताकि भिलाई टाउनशिप में सामाजिक सदभावना बनी रहे।
इस प्रतिवेदन ज्ञापन के तहत सेल एससी एसटी इम्प फैडरेशन न ई दिल्ली के जनरल सेक्रेटरी जय प्रकाश जी सेल यूनिट रांची, पूर्व सेल एससी एसटी इम्प फैडरेशन के अध्यक्ष सुनिल रामटेके, एवं भिलाई इस्पात संयंत्र एससी एसटी इम्प एसोसिएशन भिलाई अध्यक्ष आनदं रामटेके, जोनल सचिव निशांत सुर्यवशीय, कोषाध्यक्ष रामचंद्र बेहरा, प्रमुख रूप सौजन्य भेंट की। व ज्ञापन सौंपा गया।