दुर्ग सेक्टर स्तरीय बैडमिंटन महिला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन…

भिलाई । भिलाई महिला महाविद्यालय, भिलाई के खेल सभागार में दुर्ग सेक्टर स्तरीय बैडमिंटन महिला प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 14 सितंबर 2024 को किया गया। प्राचार्या डॉ. संध्या मदन मोहन के संरक्षकत्व में आयोजित इस प्रतियोगिता में दुर्ग सेक्टर की हेमचंद यादव विश्वविद्यालय से संबद्धीत 16 महाविद्यालयों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना, तत्पश्चात प्राचार्या महोदया, पर्यवेक्षक डॉ. अर्चना षड़ंगी, क्रीड़ा अधिकारी सेठ बद्रीलाल खंडेलवाल महाविद्यालय,दुर्ग , वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी डॉ. ऋतु दुबे, शास. वा.वा. पाटनकर कन्या महाविद्यालय,दुर्ग एवम अन्य महाविद्यालयों से आए क्रीड़ा अधिकारी/प्रभारी के स्वागत एवम आभार प्रदर्शन तथा आयोजक महाविद्यालय की प्राचार्या महोदया द्वारा विभिन्न महाविद्यालयों से आए महिला प्रतिभागियों को मैच के लिए शुभकामनाए एवम आशिर्वचन देकर हुआ।
प्रतियोगिता में कुल 15 मैच खेले गए जिसमे प्रथम सेमीफाइनल मैच महिला महाविद्यालय, भिलाई एवम स्वामी स्वरूपानंद महाविद्यालय, हुडको के मध्य तथा दूसरा सेमीफाइनल मैच शास. वा. वा. पाटनकर कन्या महाविद्यालय, दुर्ग एवम शास. महाविद्यालय, बालोद के मध्य खेला गया जिसमें क्रमशः भिलाई महिला महाविद्यालय, भिलाई एवम शास. वा.वा. पाटनकर कन्या महाविद्यालय, दुर्ग विजयी रही।
फाइनल मैच भिलाई महिला महाविद्यालय, भिलाई एवम शास. वा. वा. पाटनकर कन्या महाविद्यालय, दुर्ग के मध्य खेला गया। जिसमे शास. वा. वा. पाटनकर कन्या महाविद्यालय, दुर्ग ने प्रथम एवम भिलाई महिला महाविद्यालय, भिलाई ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम एवम द्वितीय स्थान पर रही टीमों को सर्टिफिकेट, ट्रॉफी एवम मेडल दिया गया।
कार्यक्रम का सफल आयोजन महाविद्यालय की क्रीड़ा प्रभारी डॉ. एम. माधुरी देवी, डॉ. निधि मोनिका शर्मा तथा क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती प्रतीक्षा ताठे सोनी द्वारा किया गया।