Breaking Newsछत्तीसगढ़भिलाई - दुर्ग

बारिश के बीच गूंजा जय श्रीराम, तीन हजार कदमो का हुआ पथ संचलन

भिलाई। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संध का पथ संचलन रविवार को भिलाई नगर में सपन्न हुुआ। पथ संचनल की शुरुआत सेक्टर सात श्री माता धाम मंदिर से शुरु होकर रशियनस कॉम्पलेक्स. सेन्ट्रल एवेन्यू होकर ग्लोब चौक से चर्च के पास से वापस श्री माता धाम मंदिर के पास मैदान में समाप्त हुई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप में क्षेत्रसंघचालक डॉक्टर पुरेन्द्रु सक्सेना , नगर संघ चालक रामजी साहू और मुख्य अतिथि के रुप में नीलम चन्नाकेशवलू अध्यक्ष- श्री माता धाम मंदिर, उपस्थित रहे । पथ संचलन के दौरान बारिश और बिजली कड़कने के बाद भी स्वयं सेवक अपने जगह पर खड़े रहे।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप में क्षेत्रसंघचालक डॉक्टर पुरेन्द्रु सक्सेना ने शस्त्रपूजन के बाद अपना उदबोधन दिया। जिसमे परिवार और पर्यावरण को सहेजने पर विशेष जोर दिया। उन्होने बताया कि भारत की संस्कृति कितनी महान है। कैसे एक माला कि तरह परिवार में सबको पिरोकर रखते है। अगर हमारा परिवार आस पास के समाज स्वस्थ्य और संगठीत रहेंगे, तो भारत पुनह विश्व गुरू बनने की राह पर अग्रसर होगा। उन्होने कहा कि संघ शताब्दी वर्ष की ओर प्रवेश कर रहे है, तो इस बारे में जानना जरुरी है कि संघ कैसे शुरू हुआ। और आज कैसे इतने बड़े संख्या के रुप मे हर स्थान पर यह कार्य कैसे कर रहा है। उन्होने प्लास्टिक बंद करने पर भी जोर दिया। कार्यक्रम के दौरान तेलगु समाज की ओर से भी संघ द्वारा सम्मान देने पर नीलम चन्ना केशवलू ने भी धन्यवाद ज्ञापित किया।

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वियजदशमी के अवसर पर आरएसएस द्वारा पथ संचलन का कार्यक्रम किया गया। संचलन के दौरान रास्ते भर लोगों ने स्वयं सेवको का भारत माता की जय और जय श्रीराम के साथ स्वागत किए। इस दौरान जिला सह-कार्यवाह दुष्यंत साहू ने पथ संचलन का नेतृत्व करते हुए स्वयंसेवको का मनोबल बढाते दिखे कार्यक्रम जिला सम्पर्क प्रमुख मनीष सोनी,नगर कार्यवाह दीनबन्धु ,मुख्य शिक्षक राजेश निषाद एवम व्यवस्था प्रमुख विनोद अग्रवाल रहे.यह जानकारी प्रसार प्रचार प्रमुख आनन्द नारायण ओझा ने दी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button