Breaking News

गोवस्वामी तुलसीदास जी ने अपनी कालजयी रचनाओं के माध्यम से भगवान श्रीराम के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाया- ताम्रध्वज साहू*  

 

दुर्ग।गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती के पावन अवसर पर ग्राम गनियारी (रसमड़ा ) में जिला मानस संघ दुर्ग एवं ज्ञान गंगा मानस मंडली गनियारी द्वारा आयोजित जिला स्तरीय गोवस्वामी तुलसीदास जयंती समारोह में प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुये। पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास ने सबसे बड़ा योगदान मानव जीवन कल्याण के लिए किया। दुर्ग जिला मानस संघ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय तुलसीदास जयंती समारोह में पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा की जितना हम तुलसीदास के जीवन को गहराई से समझेंगे हम अपने लिए भी और लोक कल्याण के लिए भी मार्ग प्रशस्त करेंगे। मानस केवल आध्यात्मिक ग्रंथ ही नहीं एक उत्तम व्यवस्था का आदर्श भी है।उन्होंने वर्तमान समय में मानस मंचो में बड़ा अंतर आ गया है आज रामयण प्रतियोगिता में आम लोगों की रूचि काम दिखता है ठीक विपरीत जस गीत झांकी कार्यक्रमों में लोगों की अधिक रूचि दिखाई दे रही है, इसमें हमें गहन चिंतन करने की आवश्यकता है। हमारी सरकार ने पूर्व में ग्रामीण, विकासखंड, जिला स्तरीय एवं प्रदेश स्तरीय रामायण का आयोजन किया गया था जिससे आप सभी जुड़कर अपनी अपनी प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान किया गया।

श्री साहू ने कहा की गोवस्वामी तुलसीदास जी ने अपनी कालजयी रचनाओं के माध्यम से भगवान श्रीराम के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाया. उन्होंने भक्ति को सिर्फ एक धार्मिक कर्तव्य नहीं, बल्कि जीवन जीने की प्रेरणादायक शैली के रूप में स्थापित किया। उनकी रचनाएं आज भी धर्म, नैतिकता और भक्ति के स्थायी और अमूल्य स्त्रोत हैं।

इस अवसर पर अध्यक्ष जिला मानस संघ दुर्ग मेहत्तर वर्मा, सचिव अश्वनी साहू, अध्यक्ष तहसील मानस दुर्ग धनुष लाल यादव, अध्यक्ष पाटन टीकाराम साहू, चैत राम साहू, नीलकंठ ठाकुर, सरपंच गनियारी संतोषी साहू, ठोकेलाल देवांगन, चोवाराम साहू,होरी लाल चंदेल, गरीब दास साहू, नूतन साहू, त्रेता चंद्रकार, लल्लू राम वर्मा, अश्वनी देशमुख, रोहित साहू, मोहन नेगी, पंडित महेन्द्र पांडे, राजेंद्र साहू, रोशन साहू,नई दिल्ली से सम्मानित मंच संचालक खिलेन्द्र यादव, अश्वनी देशमुख,पंचराम साहू, कुमारी निशा,शिवेंद्र पाल,भोमेशर सिन्हा, संतोष सिन्हा, मानहरण आडिल, संजू साहू, पूर्णिमा नेताम, सावित्री देवांगन, चेतन साहू, छबिल निषाद, ईश्वर साहू, हेमचंद, देवेंद्र गुप्ता, थानेश्वर साहू, जितेंद्र साहू,संतोष महाराज, देवेंद्र साहू राजेश यादव,भगवती निषाद, खेदूराम निषाद सहित ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button