BHILAI
श्री राम सिंधी पंचायत वैशाली नगर की तरफ से दुर्ग कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह से मिलकर ग्यापन सौंपा
श्री राम सिंधी पंचायत वैशाली नगर की तरफ से दुर्ग कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह से मिलकर ग्यापन सौंपा उस्मे आधार कार्ड, पैन कार्ड और राशन कार्ड से संबंधित शिविर लगाए जाने हेतु दुर्ग कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह को आवेदन देते हुए! दुर्ग जिलाधीश ने अश्वासन देते हुए जल्द से जल्द शिविर का आयोजन देने का आश्वासन दिया! आवेदन देते हुए मुखी श्री दिलीप पवानी श्री मनोहर कृष्णानी,श्री गोपी राजपलानी, श्री जय गेहानी जी मौजुद थे