जेवाईएस प्रीमियर लीग के विजेता बने सेक्टर सुपर स्टार्स
जैन युवा संघ भिलाई के तत्वाधान में भिलाई के सभी जैन मंदिरों को लेकर विगत दिनों से क्रिकेट टूर्नामेन्ट का आयोजन किया जा रहा था जिसका समापन शानदार मैच के साथ हुआ। शनिवार को रुआबाँधा सुपर किंग्स के साथ हुए फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सेक्टर सुपर स्टार्स की टीम ने 10 ओवर में 93 रन बनाए जिसमें सौरभ जैन सनी ने 21 गेंदों में 37 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलकर अपने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रुआबाँधा सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कुछ ही अंतराल में उनका विकेट पतन होता रहा। पूरी टीम 10 ओवर में 54 रन ही बना सकी इस प्रकार जेवाईएस प्रीमियर लीग की प्रथम विजेता सेक्टर सुपर स्टार्स ने यह फाइनल मैच 39 रनों के अंतर से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच सौरभ जैन सनी रहे। मैन ऑफ द टूर्नामेंट रुआबाँधा टीम के मनोज जैन रहे। मैच उपरांत टूर्नामेंट का रंगारंग समापन समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजीव जैन जैनको रहे। लीग मैच के मैन ऑफ द मैच, विजेता ट्रॉफी और रनिंग ट्रॉफी टीम को दिया गया। समाज के अनेक गणमान्य नागरिक एवं परिवार के सदस्य इस समापन समारोह में शामिल हुए और जैन युवा संघ द्वारा जैन एकता के इस प्रयास की सराहना की।
सामाजिक कार्यों में अग्रणी है जैन युवा संघ, भिलाई
जैन युवा संघ भिलाई विगत कई महीनों से सामाजिक कार्य में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। माह के अंतिम रविवार को मां त्रिशला की रसोई के नाम से विगत कई महीनों से भिलाई दुर्ग के अलग अलग स्थानों पर जाकर जरूरतमंदों के लिए भंडारा का आयोजन किया जा रहा है। उसी के साथ वस्त्र दान का आयोजन भी प्रत्येक माह किया जा रहा है। माह के प्रथम रविवार को लावारिस गौधन को रोटी खिलाया जाता है। मेडिकल कैम्प, रक्त दान शिविर, वृक्षारोपण जैसे अनेक सामाजिक कार्य समय समय पर जैन युवा संघ द्वारा आयोजित किये जा रहे हैं। समाज सेवा के साथ साथ जैन युवा संघ समाज के सभी युवा साथियों के बीच धार्मिक जागरूकता को बढ़ाने के लिए समय समय पर अनेक धार्मिक कार्यक्रमो का आयोजन भी विगत 2 साल से करवा रहा है।
उपरोक्त जानकारी जैन युवा संघ भिलाई के सदस्य क्षितिज जैन ने दी।