संयुक्त पुलिस परिवार के संयोजक उज्जवल दीवान की जनता से अपील जवानों और उनके परिजनों का मनोबल बढ़ाने इस दीपावली 2 दीये या मोमबत्ती जलाकर अपने स्टेटस या स्टोरी में जरूर लगाएँ
कुछ दिनों पहले अपराधियों को पकड़ने जाने के दौरान सुरजपुर के हवलदार तालिब शेख से बदला लेने के लिए अपराधियों ने उनकी पत्नी व बेटी की निर्ममता से हत्या कर दी थी इस घटना को अंजाम देने से पहले अपराधियों ने घनश्याम सोनवानी सिपाही के ऊपर गर्म खौलता हुआ तेल का कड़ाई पलट दिया था जो आज जिंदगी और मौत से लड़ रहा है, 2 दिनों पहले दन्तेवाड़ा जिले में एक सिपाही के भाई के ऊपर अपराधियों द्वारा जानलेवा हमला किया गया था। 1 सप्ताह पूर्व जशपुर जिले के एक थाने में घुसकर थाना प्रभारी कृष्णा साहू पर हमला किया गया, सूरजपुर में जवानों के ऊपर हमले हुए पिछले 1 वर्ष में छत्तीसगढ़ राज्य में बहोत से जवान शहीद हुए, बहोत से जवान घायल हुए, बहोत से जवान मार खाए, बहोत से जवानों के परिजनों पर हमला कर उनकी हत्या कर दी गई व बहोत से परिजन आज भी घायल हैं आए दिन थाने का घेराव किया जाता है झूमा झटकी की जाती है कई पुलिस जवानों को बहोत जगह मारपीट का सामना भी करना पड़ा परन्तु जवान कभी उफ तक नही किये और मन मे देशभक्ति-जनसेवा की भावना लिए जनता की सेवा के लिए सदैव खड़े रहते हैं और उन जवानों के साथ उनका परिवार सदैव कदम से कदम मिला कर खड़ा रहता है।
उज्जवल दीवान ने अपील की है कि देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले, घायल होने वाले, जनता की रक्षा करने वाले जवानों व उन जवानों के साथ सदैव उनका मनोबल बढ़ाने वाले उनके परिजनों के सम्मान में इस दीपावली और धनतेरस में 2 दीये या 2 मोमबत्ती जरूर जलाएं तथा अपने स्टोरी, स्टेट्स में रख कर जवानों व उनके परिजनों के आत्मविश्वास को बढ़ाने में सहयोग करें।